• Sun. Jan 25th, 2026

नोएडा और ग्रेटर नोएडा की RWAs व AOAs के साथ जिलाधिकारी की विशेष बैठक, समस्याओं के समाधान को लेकर हुआ गहन संवाद

Report By : ICN Network

नोएडा और ग्रेटर नोएडा की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) और अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) के प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को एक अहम बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य था कि स्थानीय निवासियों की समस्याएं सीधे तौर पर सुनी जाएं और प्रशासन द्वारा इनका प्रभावी समाधान निकाला जाए।

बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न सेक्टरों और सोसाइटियों से आए प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी समस्याएं विस्तार से सामने रखीं। उन्होंने जलभराव, सीवरेज ओवरफ्लो, बिजली कटौती, ट्रैफिक अव्यवस्था, साफ-सफाई की कमी, कूड़ा निस्तारण की खामियां और पार्कों की स्थिति जैसी कई प्रमुख नागरिक समस्याओं को उठाया।

जिलाधिकारी ने पूरी संवेदनशीलता से इन मुद्दों को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन और RWA-AOA के बीच बेहतर समन्वय बेहद जरूरी है ताकि शहरवासियों को एक बेहतर जीवन-स्तर मिल सके।

उन्होंने सुझाव दिया कि RWAs और AOAs से जुड़ी सभी समस्याओं को एक केंद्रीकृत पोर्टल या शिकायत प्रणाली के ज़रिए प्राधिकरण तक पहुंचाया जाए, ताकि उन्हें ट्रैक किया जा सके और समयबद्ध समाधान दिया जा सके। बैठक में मौजूद पुलिस और अन्य विभागीय अधिकारियों को भी स्थानीय प्रतिनिधियों की शिकायतों पर त्वरित प्रतिक्रिया देने को कहा गया।

बैठक में यह भी तय हुआ कि ऐसी समीक्षा बैठकें अब नियमित अंतराल पर आयोजित की जाएंगी। इससे प्रशासन को जमीनी स्तर की समस्याओं का वास्तविक आंकलन मिलेगा और नीति निर्माण में नागरिकों की भागीदारी भी सुनिश्चित होगी।

जिलाधिकारी ने सभी प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि हर समस्या को प्राथमिकता दी जाएगी और उनका समाधान जनहित के अनुसार किया जाएगा। इस दौरान RWAs और AOAs ने भी प्रशासन को सहयोग देने का आश्वासन दिया।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)