• Sun. Jan 25th, 2026

नोएडा जिला अस्पताल में सफाईकर्मी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया

Report By: Ankit Srivastava

नोएडा के जिला अस्पताल में एक सफाईकर्मी द्वारा मरीज से रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। शनिवार दोपहर को अस्पताल में भर्ती एक मरीज की हर्निया सर्जरी होनी थी। मरीज के परिजनों का आरोप है कि सफाईकर्मी ने ऑपरेशन जल्दी करवाने के नाम पर 8,000 रुपये की मांग की।

इस संबंध में मरीज के परिवार ने अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. रेनू अग्रवाल को लिखित शिकायत दी। शिकायत मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एक योजना बनाई, जिसमें परिवार को मार्क किए गए नोट दिए गए। जब सफाईकर्मी ने वह पैसे लिए, तो आपातकालीन वार्ड प्रभारी डॉ. आशद ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

पकड़े जाने के बाद सफाईकर्मी के पास से वही चिन्हित नोट बरामद हुए जो परिवार ने उसे दिए थे। इसके बाद आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना अस्पताल में भ्रष्टाचार और अव्यवस्था की गंभीर स्थिति को उजागर करती है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)