Report By : ICN Network
गौतमबुद्ध नगर जिले में शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर एक अहम कदम उठाया गया है। शिक्षा विभाग ने उन सरकारी स्कूलों की पहचान की, जहां शिक्षकों की संख्या छात्रों की तुलना में अधिक थी। ऐसे ‘सरप्लस’ शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में स्थानांतरित किया गया है, ताकि शैक्षणिक संतुलन बना रहे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने जानकारी दी कि जिले में करीब 130 शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया है। इसके लिए शासन ने कुछ दिन पहले स्वेच्छा से आवेदन मांगे थे। उन्हीं आवेदनों और स्कूलों की जरूरत के आधार पर तबादले की सूची तैयार की गई।
इसी बीच ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद मंगलवार को स्कूलों में बच्चों की चहल-पहल लौटी। पहले दिन को खास बनाने के लिए शिक्षकों ने छात्रों का स्वागत वेलकम कार्ड और तिलक के साथ किया। फन एक्टिविटीज और खेलों के साथ बच्चों ने नए सत्र की शुरुआत की।
शासकीय और निजी दोनों तरह के स्कूलों ने बच्चों को पढ़ाई के पहले दिन हल्का माहौल देने की कोशिश की। सीबीएसई के निर्देशों के अनुसार, कई निजी स्कूलों में ‘बैगलेस डे’ रखा गया, जिसमें बच्चों ने बिना किताबों के स्कूल में भाग लिया।
छात्रों ने गर्मियों की छुट्टियों के दौरान अपने अनुभव साझा किए—किसी ने नानी के घर जाने की कहानी सुनाई तो किसी ने देश-विदेश की यात्रा का जिक्र किया। कोठारी इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने छुट्टियों में प्रोजेक्ट वर्क भी किया, जिसमें अरुणाचल प्रदेश की लोक कला, मसालों की विविधता और बांस से बने उत्पादों पर काम शामिल था। शिक्षिका डॉ. इला ने बताया कि ये प्रोजेक्ट सीबीएसई के निर्देशों के अनुसार तैयार किए गए हैं और इनकी रिपोर्ट बोर्ड को भेजी जाएगी।