• Sun. Jul 20th, 2025

मुंबई में BEST के निजीकरण और बढ़े किराए के खिलाफ लोगों का विरोध, सार्वजनिक परिवहन को बताया मौलिक अधिकार

Report By : ICN Network

मुंबई में गुरुवार को वडाला बस डिपो पर BEST के निजीकरण और किराया वृद्धि के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। करीब 150 नागरिकों ने मिलकर सार्वजनिक परिवहन के निजीकरण, किराए में बढ़ोतरी, और बस सेवाओं में लगातार कटौती को लेकर नाराज़गी जताई। इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन ‘आमची मुंबई, आमची BEST’ अभियान के तहत किया गया था, जिसे 14 से अधिक गैर सरकारी संगठनों का समर्थन प्राप्त है।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जहां कभी BEST के बेड़े में 4,500 सरकारी बसें हुआ करती थीं, अब यह घटकर सिर्फ 437 रह गई हैं। इसके उलट, 3,500 से ज्यादा बसें निजी अनुबंध के तहत संचालित हो रही हैं, जिससे यात्रियों की सुविधाएं प्रभावित हुई हैं। मई 2025 में लागू हुए किराया बढ़ोतरी के फैसले ने खासकर कम आय वर्ग के लोगों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल दिया है। यह बदलाव अप्रैल में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा जारी निर्देशों के बाद सामने आया था।

प्रदर्शनकारियों का विरोध कई अहम मुद्दों को लेकर था। उन्होंने हाल ही में की गई किराया वृद्धि को अविलंब वापस लेने की मांग की। इसके साथ ही, उन्होंने पुराने बस रूटों को फिर से शुरू करने की अपील की, जो पहले बंद कर दिए गए थे। दहिसर और बोरीवली जैसे अपेक्षाकृत पिछड़े इलाकों में बस सेवाओं की बदहाली को लेकर भी नाराज़गी जताई गई और वहां के लिए बेहतर परिवहन सुविधाओं की मांग उठाई गई। इसके अलावा, उन्होंने सेवानिवृत्त BEST कर्मचारियों की लंबित पेंशन और ग्रेच्युटी को बिना किसी देरी के जारी करने की भी पुरज़ोर मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि सार्वजनिक परिवहन को लाभ का साधन नहीं, बल्कि जनता का मौलिक अधिकार माना जाना चाहिए। उन्होंने डिपो की जमीनों को निजी बिल्डरों को सौंपने की योजनाओं का भी सख्त विरोध किया और चेताया कि ऐसे कदम मुंबई के सार्वजनिक ढांचे को कमजोर कर देंगे।

इस प्रदर्शन ने न केवल स्थानीय नागरिकों की आवाज़ बुलंद की, बल्कि सरकार को यह संदेश भी दिया कि जनता अब अपने आवागमन के अधिकारों से समझौता करने के मूड में नहीं है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *