• Tue. Sep 9th, 2025

हज 2026 की तैयारी शुरू: हाथ से लिखा पासपोर्ट अमान्य, तय समय तक होनी चाहिए वैधता

Report By : ICN Network

ग्रेटर नोएडा। वर्ष 2026 की हज यात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इच्छुक श्रद्धालुओं को समय रहते जरूरी दस्तावेज पूरे करने की सलाह दी गई है, ताकि उन्हें बाद में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी युक्ति पांडेय ने जानकारी दी कि हज यात्रा की तारीखें जल्द घोषित होने वाली हैं। ऐसे में जिन लोगों के पास पासपोर्ट पहले से हैं, वे यह सुनिश्चित करें कि उनका पासपोर्ट मशीन-पठनीय (Machine Readable) हो। हाथ से लिखा हुआ पासपोर्ट अब मान्य नहीं होगा।

इसके अलावा, पासपोर्ट की वैधता 31 दिसंबर 2026 तक होनी आवश्यक है। जिन लोगों के पास पासपोर्ट नहीं है या जिनका नवीनीकरण कराना है, वे नसुक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के समय ध्यान रखें: फॉर्म में सरनेम और लास्ट नेम के कॉलम खाली न छोड़ें, अन्यथा आवेदन निरस्त हो सकता है।

श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि वे हज कमेटी ऑफ इंडिया के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी जरूरी दस्तावेज जैसे पासपोर्ट, पहचान पत्र, और यात्रा संबंधी जानकारी पहले से ही तैयार रखें।

किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए संबंधित अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *