थाना सेक्टर 126 क्षेत्र में कल शाम को स्कूल जा रही 2 छात्राओ को कार चालक ने टक्कर मार दिया। इस घटना में उन्हे गंभीर चोट आई है। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
थाना सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि कल शाम को शाहपुर गांव के चौराहे के पास एक कार चालक ने तेजी और लापरवाही वाहन चलाते हुए एक अन्य कार में टक्कर मार दिया। उसके पश्चात वहां से साइकिल से गुजर रही दो छात्राओ रोशनी 14 वर्षी और दिव्या 8 वर्ष को भी उसी कार ने टक्कर मार दी। जिसमें दोनों को गंभीर चोट आई। उन्हें उपचार के लिए मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों छात्राएं प्राइमरी स्कूल हाजीपुर से दोपहर की छुट्टी होने के बाद साइकिल पर सवार होकर अपने घर की तरफ लौट रही थी। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी कार चालक को आज गिरफ्तार कर लिया है है।