Report By : ICN Network
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो खुद को फर्जी किसान बताकर और जाली दस्तावेज तैयार कर जमीन की अवैध रजिस्ट्री करवा रहा था। रबूपुरा थाना पुलिस ने इस मामले में तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके बैंक खातों से करीब 18 लाख रुपये फ्रीज किए हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान प्रवीन कुमार उर्फ बादशाह (38), श्यामबाबू (45) और जयकुमार (37) के रूप में हुई है। ये तीनों मंगलवार को फलैंदा बांगर से धनपुरा जाने वाले रास्ते पर पकड़े गए। प्रवीन मूल रूप से फलैंदा गांव का निवासी है, जबकि श्यामबाबू खुर्जा देहात (बुलंदशहर) और जयकुमार सिकंदराबाद (बुलंदशहर) से ताल्लुक रखते हैं।
पीड़ित व्यक्ति ने रबूपुरा थाने में 7 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपियों ने उसकी 0.8170 हेक्टेयर जमीन के फर्जी कागजात बनवाकर रजिस्ट्री करवा ली। जब इसका विरोध किया गया तो पीड़ित के बेटे को गाली दी गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई।
जांच में सामने आया कि आरोपियों ने फर्जी आधार और पैन कार्ड बनवाए, खुद को किसान बताया और दस्तावेजों में गड़बड़ी कर जमीन की रजिस्ट्री करवा ली। इस योजना में आरोपी श्यामबाबू को फर्जी किसान बनाकर 10 लाख रुपये देने की बात तय हुई थी, जिसमें से 1 लाख रुपये एडवांस दिए गए थे। वहीं गवाह प्रवीन को भी 1 लाख रुपये में से 20 हजार एडवांस में दिए गए। इसके तहत 23 और 24 जून को इस जमीन की रजिस्ट्री नौ अलग-अलग व्यक्तियों के नाम कर दी गई।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और मंगलवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही आरोपियों और अन्य संदिग्धों के खातों में जमा करीब 18 लाख रुपये की रकम फ्रीज कर दी गई है। पुलिस अन्य शामिल आरोपियों की तलाश में भी लगी हुई है।