• Sun. Jul 20th, 2025

अलीगढ़ CMO पर बीजेपी विधायक का हमला, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, लगाए गंभीर आरोप

Report By : ICN Network

कानपुर के बाद अब अलीगढ़ में जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी के बीच टकराव सामने आया है। अलीगढ़ शहर से भारतीय जनता पार्टी की विधायक मुक्ता राजा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. नीरज त्यागी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

विधायक ने पत्र में आरोप लगाया कि CMO भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और उनके कार्यकाल में जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। उन्होंने मांग की कि डॉ. त्यागी को तत्काल प्रभाव से जिले से स्थानांतरित किया जाए।

इस घटनाक्रम के बाद जिले की राजनीति में हलचल तेज हो गई है, और प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

विधायक ने पत्र में ये भी लिखा है कि जिला अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों के बाहर खड़े दलालों की वजह मरीजों को महंगे इलाज के लिए निजी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है. CMO इन सब पर कोई भी कड़ी कार्यवाही नहीं करते हैं इसलिए ऐसा प्रतीत होता है जैसे उनकी शह पर ये सब ज़िले में चल रहा है. 

बकौल भाजपा विधायक- CMO सरकारी अस्पतालों के उद्धार की जगह निजी अस्पतालों को फलने फूलने में अपना समय व्यतीत कर रहे हैं. क्योंकि अवैध रूप से संचालित निजी अस्पतालों के संचालक उनको मोटा कमीशन पहुंचाते हैं.

पत्र के अंत में भाजपा विधायक मुक्ता राजा ने मुख्यमंत्री योगी से अलीगढ़ के CMO को हटाने की मांग करते हुए लिखा कि इनको ज़िले में कई वर्ष हो चुके हैं, जिनकी कारगुज़ारी से सभी लोग भली भांति वाकिफ हैं.

वहीं, CMO नीरज त्यागी से जब विधायक के इन आरोपों पर जवाब जानना चाहा गया तो उन्होंने सिर्फ़ इतना ही कहा कि शासन के निर्देशों के क्रम में प्राथमिकता के साथ जनहित में कार्य किए जा रहे हैं. आरोपों की जांच होनी चाहिए. मैंने कोई गलत काम नहीं किया है.

यह उल्लेखनीय है कि इससे पहले कानपुर में भी एक CMO को लेकर विवाद खड़ा हुआ था। वहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके चलते काफी बवाल मचा था। बाद में उस CMO का तबादला कर दिया गया था।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *