Report By : ICN Network
भारत के दिग्गज उद्योगपति गौतम अदाणी अब स्वास्थ्य क्षेत्र में भी बड़ा दांव लगाने जा रहे हैं। उन्होंने घोषणा की है कि अदाणी परिवार द्वारा पहले घोषित ₹60,000 करोड़ के सामाजिक निवेश में से एक बड़ा हिस्सा देश की हेल्थकेयर व्यवस्था को मजबूत करने में लगाया जाएगा।
मुंबई में शुक्रवार को देशभर से आए सर्जनों को संबोधित करते हुए गौतम अदाणी ने भारत में बढ़ती रीढ़ संबंधी बीमारियों और पीठ दर्द को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा, “जब लोग खड़े नहीं हो सकते, तो देश कैसे आगे बढ़ेगा?”
अदाणी समूह भारत में अत्याधुनिक और पूर्णतः AI-सक्षम अस्पतालों की एक श्रृंखला शुरू करने जा रहा है, जिसे ‘Adani Healthcare Temples’ नाम दिया गया है। इनकी शुरुआत मुंबई और अहमदाबाद से होगी। हर अस्पताल में 1000 बेड की सुविधा होगी और ये न केवल इलाज के केंद्र होंगे, बल्कि यहां मेडिकल रिसर्च, शिक्षा और प्रशिक्षण भी एकीकृत रूप से होंगे। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए अदाणी ग्रुप ने अमेरिका की प्रतिष्ठित मेयो क्लिनिक से हाथ मिलाया है।
गौतम अदाणी ने स्पष्ट किया कि ये अस्पताल मौजूदा हेल्थ सिस्टम से प्रतिस्पर्धा के लिए नहीं, बल्कि उन क्षेत्रों में सेवा देने के लिए बनाए जा रहे हैं जहां अब तक सुविधाएं नहीं पहुंच पाई हैं।
अपने संबोधन में अदाणी ने कहा, “हमने हेल्थकेयर में इसलिए प्रवेश किया क्योंकि जो रफ्तार थी, वह काफी नहीं थी। यह सिर्फ बदलाव नहीं, बल्कि एक क्रांति है।” उन्होंने डॉक्टरों, विशेषज्ञों और टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल्स से इस अभियान से जुड़ने की अपील की, खासकर AI-आधारित स्पाइन डायग्नोसिस, मोबाइल ऑपरेशन थिएटर और अत्याधुनिक सर्जिकल तकनीकों को लेकर।
मुंबई और अहमदाबाद में शुरुआत के बाद यह स्वास्थ्य सेवा नेटवर्क देश के अन्य प्रमुख शहरों तक विस्तारित किया जाएगा। अदाणी का उद्देश्य एक ऐसा हेल्थ सिस्टम विकसित करना है जो न केवल किफायती और टिकाऊ हो, बल्कि भविष्य में किसी भी महामारी या आपदा का मुकाबला करने में सक्षम हो।
ऊर्जा, ट्रांसपोर्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराने के बाद अदाणी समूह अब समाजसेवा से जुड़े क्षेत्रों में भी मजबूत कदम रख रहा है। गौतम अदाणी ने इस पहल को भारत की “रीढ़ की हड्डी” बताया और यह भी बताया कि उनका लक्ष्य अगले पांच वर्षों में कुल $100 अरब (₹8.3 लाख करोड़) का निवेश करना है।