किन उपभोक्ताओं पर कितना बकाया
दिल्ली जल बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि उपभोक्ताओं को 3 अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है। इसमें कमर्शियल सेक्टर पर DJB का कुल 66 हजार करोड़ रुपए बकाया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर सरकारी विभाग हैं, जिन पर कुल 61 हजार करोड़ रुपए का बकाया है। वहीं, घरेलू उपभोक्ताओं पर दिल्ली जल बोर्ड का बकाया 15 हजार करोड़ रुपए हैं। दिल्ली जल बोर्ड के कुल पेंडिंग बिलों में घरेलू उपभोक्ताओं पर सिर्फ 10.5 फीसदी बकाया है। दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इन विवादित बिलों को निपटाने के लिए पानी बिल माफी योजना पर तेजी से काम किया जा है। अगले 2 महीने के अंदर इस योजना को लागू कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस योजना का लाभ सिर्फ घरेलू उपभोक्ताओं को दिया जाएगा।1 साल में बढ़े 4 लाख से ज्यादा पेंडिंग बिल
दिल्ली में लगभग 29 लाख पानी कनेक्शन हैं। इनमें से बहुत से उपभोक्ताओं ने पानी का बिल जमा नहीं किया है। इन उपभोक्ताओं का दावा है कि उनका वाटर बिल ज्यादा है, जबकि उन्होंने पानी का कम इस्तेमाल किया है। दिल्ली जल बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ सालों में विवादित बिलों की संख्या में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी, 2024 तक ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या 10.68 लाख थी। वहीं, अब ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या 14-15 लाख पहुंच गई है। इसका मतलब है कि पिछले एक साल के दौरान के पेंडिंग बिलों वाले उपभोक्ताओं की संख्या में 4 लाख 22 हजार का इजाफा हुआ है।