• Thu. Jan 29th, 2026

NOIDA: इस सेक्टर में निवासियो को किया गया जागरूक

जागो ग्राहक जागो – भारतीय मानक ब्यूरो भारतीय मानक ब्यूरो, नोएडा शाखा द्वारा आज सेंचुरी अपार्टमेंट सेक्टर 100 में निवासियों की जागरूकता हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पवन यादव ने बताया कि भारतीय मानक ब्यौरा, नोएडा शाखा से बर्षा छाबरिया ने लोगो बताया कि किस तरह हम कोई सामन खरीदते है हम छोटी लापरवाही करते है कि उसमें भारतीय मानक ब्यूरो का चिन्ह बिना देखे सस्ते के चक्कर में खरीद लेते है जो हमारे लिए सिर्फ आर्थिक हानि ही नहीं है शारीरिक रूप से भी जानलेवा हो जाते है। इसलिए हम सभी को अपने जागरूक होना है कि जो सामन हम खरीद रहे है वह सही है या नहीं ये जिम्मेदारी हमारी है। भारत सरकार द्वारा समय 2 पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया जाता है ताकि लोग नकली सामन से बच सकें। नोएडा शाखा की टीम द्वारा एक नुक्कड़ नाटक द्वारा उपस्थिति लोगो को नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया। ए डी जोशी ने बताया कि हम भी आजतक बिना चिन्ह देखे ही खरीद लेते थे, आज के बार हम बिना भारतीय मानक ब्यूरो के निशान के नहीं खरीदें।शेषनाथ गौतम, राजेंद्र गोयल, कर्मजीत सिंह, रामकुमार चौहान, उम्मेद सिंह पवार, नवीन, सुमित, भारत भूषण, गोपाल शर्मा, प्रशांत शर्मा आदि उपस्थित रहे।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )