• Thu. Jan 29th, 2026

ग्रेटर नोएडा: बिजली पानी नही मिलने पर फूटा गुस्सा

ग्रेनो स्थित इरोज संपूर्ण सोसाइटी के लोगों ने रविवार को बिजली-पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और सेल्स हेड बाबिश कुमार को बिल्डर के नाम ज्ञापन सौंपा। निवासियों ने चेतावनी दी कि यदि शुक्रवार तक सभी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो सेल्स ऑफिस पर ताला लगा दिया जाएगा। सोसाइटी निवासी अभिषेक शर्मा ने बताया कि बिजली की समस्या सबसे अधिक परेशान कर रही है। जेनरेटर से भी सप्लाई सही नहीं हो रही है। इस संबंध में इरोज ग्रुप के मीडिया प्रभारी अलकशेंद्र सिंह ने बताया कि निवासियों ने खदु ही निर्णय कर एनपीसीएल से मीटर बदलवाया है। इसका बिल और चार्ज एनपीसीएल व निवासियों के बीच का मामला है। उन लोगों की जनरेटर से सप्लाई रोकी गई है जो फ्लैटों में व्यावसायिक गतिविधियां कर रहे हैं। वहीं, बोरवेल की मरम्मत प्राधिकरण करवा रहा है। जल्द ही पानी की समस्या का निवारण हो जाएगा।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )