ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में रविवार को जीबीएम का आयोजन किया गया। जीबीएम में निवासियों ने मांग कि एनपीसीएल की ओर से जोड़ा गया कॉमन एरिया बिजली चार्ज तुरंत हटाया जाए। बिल्डर, मेंटेनेंस, एनपीसीएल और निवासियों के साथ बैठक की जाए। इसके साथ ही भविष्य में कोई भी चार्ज बिना लिखित सहमति के न जोड़ा जाए। अभी तक दिए गए ट्रिपल चार्ज का रिफंड या एडजस्टमेंट किया जाए। निवासियों ने कहा कि वह बिना सहमति के डबल या ट्रिपल चार्ज को स्वीकार नहीं करेंगे।निवासियों का आरोप है कि जुलाई में लगभग 11.70 लाख की कॉमन एरिया बिजली की राशि को सभी निवासियों के इंडिविजुअल मीटरों में जोड़ दिया गया, जो कि बिल्कुल अनुचित है। जहां कहीं भी बिजली की लीकेज है, वह भी निवासियों के मीटरों पर जोड़ी जा रही है। जो पूरी तरह अनुचित और अन्यायपूर्ण है। उन्होंने बताया कि मेंटेनेंस टीम ने स्वीकार किया कि वह कॉमन एरिया बिजली शुल्क ले रहे हैं और आगे भी यही जारी रहेगा। वे एनपीसीएल के साथ बैठक कर समाधान निकालने को तैयार हैं।