नैनीताल कैंची धाम और हल्द्वानी में जाम की समस्या से निपटने के लिए केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान 97 लाख रुपये की लागत से यातायात प्लान बनाएगा। संस्थान ने सर्वे पूरा कर बजट मांगा है। उच्च न्यायालय के निर्देश पर यह कदम उठाया जा रहा है जिससे पर्यटकों को जाम से राहत मिलेगी और व्यवस्था सुधरेगी।
नैनीताल समेत कैंची धाम व हल्द्वानी में विकट होती जाम की समस्या से अब केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान निजात दिलाएगा। करीब 97 लाख की लागत से इन तीनों ही स्थलों का यातायात प्लान बनाया जाएगा। संस्थान विशेषज्ञों ने बीते माह सर्वे कार्य पूरा कर लोनिवि से बजट की मांग की है। बजट मिलने पर संस्थान की ओर से प्लान बनाकर संबंधित विभागों द्वारा उसका क्रियान्वयन किया जाएगा।
बता दें कि जिले में पर्यटन कारोबार में विस्तार के बाद वाहनों का दबाव बेहद बढ़ गया है। ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन में वाहनों का दबाव बढ़ने पर पर्यटकों व स्थानीय लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ता है। यही स्थिति हर वीकेंड पर होने लगी है। वहीं कैंची धाम नई चुनौती बनकर सामने आया है।