• Thu. Jan 29th, 2026

नोएडा:अवैध निर्माणों के विरुद्ध बृहद कार्यवाही की गई

नौएडा प्राधिकरण द्वारा ग्राम-सलारपुर खादर, पुलिस चौकी के पीछे स्थित खसरा संख्या 723, 724 एवं 727, 728, 729, 730, 731, 732, 733, 734, 735, 736, 737, 738, 739, 745, 746, 747, 748, 749, 750, 751, 752 एवं 753 (अधिसूचित/अर्जित भूमि) पर किये जा रहे अवैध निर्माणों के विरुद्ध बृहद कार्यवाही की गई।

अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर, पुलिस बल की सहायता से भवनों पर चस्पा किये गए तथा सम्पूर्ण कार्यवाही की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कराई गई। मौके पर विरोध के बावजूद, उन्हें 7 दिवस में स्वविवेक से निर्माण हटाने व अपना पक्ष प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित जारी किया गया है।

निर्धारित समयावधि में अनुपालन न होने पर प्राधिकरण द्वारा निर्माण को सील/ध्वस्त किये जाने की कार्यवाही की जाएगी। जनसामान्य को चेतावनी दी जाती है कि निम्न खसरा संख्या (ग्राम सलारपुर) की भूमि पर किसी भी प्रकार की खरीद-फरोख्त से बचें, जिससे किसी प्रकार की वित्तीय हानि न हो।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )