पूर्व बसपा सांसद अतुल राय की 4.18 करोड़ की संपत्तियां जब्त। ईडी की बड़ी कार्रवाई! ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में की बड़ी कार्रवाईपूर्व बसपा सांसद अतुल राय से जुड़ी ₹4.18 करोड़ की 6 अचल संपत्तियों को जब्त किया गया है। ज़ब्त की गई संपत्तियों में शामिल हैं
नई दिल्ली में 1 आवासीय अपार्टमेंट वाराणसी में 3 आवासीय प्लॉट गाजीपुर में 2 कृषि ज़मीन यह कार्रवाई मुख्तार अंसारी द्वारा संचालित “विकास कंस्ट्रक्शन” कंपनी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग जांच का हिस्सा है।
मामला मऊ पुलिस द्वारा दर्ज FIR से जुड़ा है, जिसमें आरोप है कि अतुल राय ने रैनी गांव और गाजीपुर में अवैध गोदाम बनाकर खाद्य विभाग को पट्टे पर दिया था।
इन गोदामों से 15 करोड़ रुपये से अधिक का किराया वसूला गया, और आरोपी ने ₹3.10 करोड़ की सब्सिडी भी हासिल की।