गौतमबुद्ध नगर में कांवड़ यात्रा 2025 के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। 334 किलोमीटर लंबे मार्ग पर हर चार किलोमीटर पर डायल 112 के पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है ताकि वे कांवड़ियों की सहायता कर सकें और उनसे मृदु व्यवहार करें। जिले के प्रमुख मार्गों पर पुलिस की तैनाती की गई है।
गौतमबुद्ध नगर में पड़ने वाले 334 किलोमीटर लंबे कांवड़ मार्ग पर हर चार किलोमीटर में डायल 112 के पुलिसकर्मी नजर आएंगे। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस अधिकारियों ने कांवड़ यात्रा को लेकर 76 प्वाइंट पर डायल 112 पुलिस की तैनात की है।
डायल 112 के पुलिसकर्मी कांवड़ियों की राह में आने वाले मुश्किल को हल करने का प्रयास करेंगे। कांवड़ियों के संपर्क करने पर तत्काल पहुंंचेंगे। उधर, पुलिस अधिकारियों की ओर से डायल 112 के पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित भी किया गया