• Wed. Jan 28th, 2026

यूपी: 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

ByAnkshree

Jul 16, 2025
दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी और हरियाणा में मानसून जमकर बरस रहा है। मौसम विभाग ने दिल्ली में आज बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अचानक मौसम करवट ले सकता है और आंधी आने का भी पूर्वानुमान है। मौसम विभाग की ओर से जारी अपडेट के अनुसार दिल्‍ली, नोएडा, गुरुग्राम में कई स्‍थानों पर बारिश के आसार हैं।

अगले 24 घंटे के दौरान, हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, उत्तर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर राजस्थान, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में हो सकती है।

लखनऊ समेत आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार से दो दिन अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं। सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, अंबेडकर नगर एवं आसपास के इलाकों में।

हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर जारी है। हिमाचल में रोज बारिश हो रही है जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं हिमाचल के कई जिलों में आज भी बारिश की संभावना जताई है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )