नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर मंगलवार शाम को तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 25 फीट नीचे गिर गई। इसमें कार, स्कूटी व बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा निवासी युवक मंगलवार को होंडा सिटी कार लेकर नोएडा से ग्रेटर नोएडा की तरफ जा रहा था। हाजीपुर अंडरपास के पास कार अचानक से अनियंत्रित हो गई। तेज रफ्तार कार एक्सप्रेसवे के किनारे दीवार को तोड़ती हुई 25 फीट नीचे हाजीपुर अंडरपास की तरफ पलटती हुई सड़क पर गिर गई। इस दौरान बाइक सवार ग्रेटर नोएडा निवासी शिवम बंसल और हाजीपुर निवासी स्कूटी चालक पंकज कुमार भी कार की चपेट में आ गए। कार के नीचे गिरने पर अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों ने कार चालक को बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस व ट्रैफिक कर्मी मौके पर पहुंच गए और राहगीरों की मदद से घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि कार चालक समेत तीनों घायलों की हालत में सुधार है। हादसे के बाद हाजीपुर अंडरपास के पास जाम लग गया। आशंका जताई जा रही है कि कार चालक को झपकी आ गई थी, इस कारण कार अनियंत्रित हो गई। क्षतिग्रस्त कार व भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एसीपी प्रवीण सिंह ने कहा कि मामले में कोई शिकायत पुलिस को नहीं मिली है।