Report By : ICN Network
नोएडा के दनकौर क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया। अच्छेजा बुजुर्ग गांव में एक घर की छत के पास लटकी 11,000 वोल्ट की हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से सात वर्षीय मासूम तैमूर बुरी तरह झुलस गया, जिससे उसके दोनों हाथ काटने पड़े। यह हादसा 22 मई को उस वक्त हुआ जब तैमूर पड़ोसी की छत पर खेल रहा था और बिजली की खतरनाक लाइन को गलती से छू बैठा।
हादसे के बाद बच्चे के पिता नौशाद अली ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। सोमवार को उन्होंने इस संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर एक एसडीओ, एक जूनियर इंजीनियर सहित कुल चार अधिकारियों पर मामला दर्ज किया गया है।
एफआईआर में कहा गया है कि इलाके में लटकते बिजली के तारों को लेकर पहले भी कई बार शिकायत की गई थी, लेकिन यूपीपीसीएल की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। प्रशासन अब इस गंभीर लापरवाही की जांच कर रहा है।