Report By : ICN Network
ओजी ग्रेटर नोएडा ने शहर और आस-पास के क्षेत्रों में हरित पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए एक सराहनीय पहल की। स्कूल का मानना है कि छात्रों को सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में कार्य करते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर प्रकृति के संरक्षण में योगदान देना चाहिए।
इस अभियान के अंतर्गत छात्रों ने एमएसएक्स अल्फा सोसाइटी, सेक्टर डेल्टा-1, सीनियर सिटीजन सोसाइटी, एल्डेको ग्रीन मीडोज, साकीपुर गांव और सेक्टर पाई सहित कई क्षेत्रों में जाकर लगभग 500 पौधे रोपे।
छात्रों ने नीम, गुलमोहर, कटहल, जामुन, अमरूद, चीकू, आंवला और गुड़हल जैसे पौधों के साथ-साथ गुलाब और चमेली जैसे फूलदार पौधे भी लगाए, जिससे न सिर्फ पर्यावरण को बल मिला, बल्कि सौंदर्य में भी वृद्धि हुई।
स्कूल की प्रधानाचार्य सुधा सिंह ने भी एक सोसाइटी में पौधा लगाकर इस अभियान में अपनी भागीदारी निभाई। उन्होंने छात्रों को “एक पेड़ माँ के नाम” विषय पर प्रेरित करते हुए प्रकृति के प्रति उनके भावपूर्ण दृष्टिकोण की सराहना की।
उन्होंने इस हरित पहल के पीछे प्रेरणा स्रोत रहे चेयरमैन डॉ. ए.एफ. पिंटो को धन्यवाद देते हुए छात्रों से पृथ्वी को हरा-भरा रखने का संकल्प लेने की अपील की।