• Sun. Jan 25th, 2026

दिल्ली में दो अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, पुलिस अभियान को मिली बड़ी सफलता

Report By : ICN Network

राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में बिंदापुर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस टीम ने दो बांग्लादेशी नागरिकों – शहादत और मोहम्मद अनवर – को गिरफ्तार किया है, जो बिना वैध दस्तावेजों के दिल्ली में रह रहे थे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये दोनों व्यक्ति लंबे समय से राजधानी में अवैध तरीके से ठिकाना बनाए हुए थे। इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इनके किसी बड़े नेटवर्क से संबंध हैं या नहीं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)