• Sun. Jul 20th, 2025

डॉगकॉइन: करोड़पति बनाने वाली क्रिप्टो, एक लाख की वैल्यू पहुंची 7 करोड़ के पार, फिर भी कीमत 20 रुपये से कम

Report By : ICN Network

नई दिल्ली: क्रिप्टोकरेंसी बाजार में इन दिनों जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। बिटकॉइन समेत कई डिजिटल करेंसीज़ ने नई ऊंचाइयों को छू लिया है। पिछले एक हफ्ते में ही कई क्रिप्टोकरेंसीज़ ने 20 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है, और लंबे समय में कुछ ने निवेशकों को करोड़पति तक बना दिया है। ऐसी ही एक लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी है डॉगकॉइन (Dogecoin), जिसने एक समय पर 1 लाख रुपये के निवेश को 7 करोड़ रुपये से भी अधिक में बदल दिया।

डॉगकॉइन की मौजूदा कीमत 20 रुपये से भी कम है। बुधवार दोपहर 2 बजे के आसपास इसका व्यापार मूल्य 0.1990 डॉलर (लगभग 17 रुपये) रहा। CoinMarketCap के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में इसमें करीब 4% की बढ़त दर्ज की गई है, जबकि पिछले 7 दिनों में यह लगभग 16% चढ़ा है। यह रिटर्न कई ऐसे शेयरों से भी बेहतर है जो साल भर में भी इतनी बढ़त नहीं दे पाते।

हालांकि, यह कहना गलत होगा कि डॉगकॉइन में केवल तेजी ही देखने को मिलती है। इस क्रिप्टो में भारी उतार-चढ़ाव भी बना रहता है। अगर पिछले एक महीने की बात करें तो इसमें 12% से अधिक का रिटर्न देखने को मिला है। वहीं बीते एक साल में डॉगकॉइन ने करीब 67% की छलांग लगाई है, जो इसे एक शानदार परफॉर्मर बनाता है – खासकर उन निवेशकों के लिए जो जोखिम लेने के लिए तैयार हैं।

डॉगकॉइन की शुरुआत के समय यानी लगभग 10 साल पहले इसकी कीमत मात्र 0.0002633 डॉलर (लगभग 2 पैसे) थी। आज यह 0.1990 डॉलर तक पहुंच गई है। यानी इसने करीब 75,000% से अधिक का रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि जिन्होंने शुरुआती दिनों में डॉगकॉइन में निवेश किया, वे आज करोड़ों रुपये के मालिक बन चुके हैं।

हालांकि, क्रिप्टोकरेंसी में निवेश जितना आकर्षक दिखता है, उतना ही जोखिम से भरा भी है। मुनाफा जितनी तेजी से आता है, नुकसान भी उतनी ही तेजी से हो सकता है। कई बार देखा गया है कि रातोंरात ही किसी क्रिप्टो की वैल्यू में भारी गिरावट आ जाती है, जिससे निवेशकों को बड़ा घाटा उठाना पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि निवेश करने से पहले अच्छी तरह रिसर्च करें और विशेषज्ञ की सलाह लेकर ही कोई कदम उठाएं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *