• Thu. Jan 29th, 2026

Noida: शेयर बाजार में निवेश के नाम पर साइबर अपराधियों ने इंजीनियर से 75 लाख रुपए ठगा

शेयर बाजार में निवेश के नाम पर साइबर अपराधियों ने इंजीनियर से 75 लाख रुपए ठगा

शेयर बाजार में निवेश करके मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर साइबर अपराधियों ने एक इंजीनियर से 75 लाख रुपए की ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट फिर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई है।

: पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 62 स्थित रजत विहार सोसाइटी में रहने वाले एक इंजीनियर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह शेयर बाजार में निवेश में रुचि रखते हैं।

2 मई को जयकुमार नामक व्यक्ति का उसके पास फोन आया। उसने खुद को शेयर बाजार का विशेषज्ञ बताया। आरोपी ने निवेश पर दो से तीन गुना लाभ का लालच देकर उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा। उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में आरोपी ने मुनाफा दिखाकर पीड़ित के खाते में कुछ रकम वापस भेजी। इसके बाद झांसे में लेकर उसने अलग-अलग किस्तों में 40 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिया। कुछ समय बाद जब पीड़ित ने अपनी रकम मांगी तो आरोपी ने टैक्स और अन्य शुल्कों के नाम पर 35 लाख 30 हजार रुपए और जमा करवा लिए। उसने आश्वासन दिया कि यह रकम जमा करने के बाद उनकी पूरी रकम वापस मिल जाएगी। कुछ दिन बाद लेट फीस के नाम पर 60 लाख रुपए की मांग की। तब पीड़ित ने रकम देने से इनकार कर दिया। आरोपियों ने उसके बाद उससे संपर्क तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित से 75 लाख 30 हजार रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )