गौतमबुद्ध नगर जिले में तालाबों की 50 हेक्टेयर जमीन पर अवैध कब्जे हैं। जिला प्रशासन ने एनजीटी को भेजी गई रिपोर्ट में दावा किया है कि सभी अवैध कब्जे छह महीने में हटा दिए जाएंगे। वहीं, एयरपोर्ट की जद में आए तालाबों के बदले 8 नए आर्टिफिशल तालाब तैयार किए गए हैं, जो मूल क्षेत्रफल से करीब 293% अधिक है। नोएडा के पर्यावरण कार्यकर्ता अभिष्ठ गुप्ता ने तालाबों पर अवैध कब्जों को लेकर एनजीटी में याचिका लगाई थी।
इस पर 19 मार्च को एनजीटी ने जिला प्रशासन से जवाब मांगा था। याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होनी है। जिला प्रशासन ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट एनजीटी में दाखिल कर दी। इसमें कहा गया है कि जिले में कुल 1018 तालाब हैं। इनकी कुल जमीन 631.56 हेक्टेयर है। इसमें से करीब 50 हेक्टेयर जमीन पर अवैध कब्जे हैं। इस तरह करीब 8 प्रतिशत जमीन पर अवैध कब्जे हो चुके हैं। प्रशासन ने एनजीटी से कहा है कि अगले छह महीनों में सभी अतिक्रमणों को हटाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। हालांकि, रिपोर्ट में यह जानकारी नहीं है कि कुल कितने तालाबों पर कब्जे हैं।