ग्रेटर नोएडा। जनपद में रह रहे बिहार के अस्थाई मतदाता ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से प्री-फिल्ड फॉर्म डाउनलोड कर हस्ताक्षरित प्रति को व्हाट्सएप, ई-मेल से भेज सकते हैं। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि ऐसे मतदाता बीएलओ को भी भेज सकते हैं। या परिवार के सदस्य के माध्यम से बीएलओ को प्रेषित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि शेष गहन पुनरीक्षण अभियान में केवल 6.85% (54,07,483) मतदाता शेष हैं, जिनसे अगले 9 दिनों के भीतर, यानी 25 जुलाई तक गणना प्रपत्र प्राप्त किए जाने है। संभव है कि इनमें से कई मतदाता अस्थाई रूप से बिहार के बाहर गये हुए है, जो ऑनलाइन माध्यम अथवा परिवार के सदस्यों के सहयोग से गणना प्रपत्र भर सकते है। प्रारूप निर्वाचक नामावली एक अगस्त को प्रकाशित की जाएगी और दावा-आपत्ति की अवधि एक अगस्त से एक सितंबर तक निर्धारित है।