एनएमआरसी ने एप पर दोनों मेट्रो के टिकट की सुविधा का परीक्षण शुरू कर दिया है। एनएमआरसी अधिकारियों ने बताया कि इसमें दिल्ली और नोएडा मेट्रो के रूट अलग-अलग दिखेंगे। एप में नोएडा मेट्रो का टिकट सामान्य रूप से जारी होगा। वहीं दिल्ली मेट्रो के सेक्टर-52 से सफर करने के लिए दिल्ली मेट्रो को चुनना होगा। इसके बाद वहां का क्यूआर कोड टिकट जारी होगा। खास बात यह भी होगी कि टिकट का उपयोग न होने तक वह एक्टिव दिखाएगा। स्कैन करने के बाद उपयोग में प्रदर्शित होने लगेगा।
नोएडा और दिल्ली मेट्रो में जल्द आएगा वन एप-वन कार्ड

एनएमआरसी ने एप पर दोनों मेट्रो के टिकट की सुविधा का परीक्षण शुरू कर दिया है। एनएमआरसी अधिकारियों ने बताया कि इसमें दिल्ली और नोएडा मेट्रो के रूट अलग-अलग दिखेंगे। एप में नोएडा मेट्रो का टिकट सामान्य रूप से जारी होगा। वहीं दिल्ली मेट्रो के सेक्टर-52 से सफर करने के लिए दिल्ली मेट्रो को चुनना होगा। इसके बाद वहां का क्यूआर कोड टिकट जारी होगा। खास बात यह भी होगी कि टिकट का उपयोग न होने तक वह एक्टिव दिखाएगा। स्कैन करने के बाद उपयोग में प्रदर्शित होने लगेगा।