• Thu. Jan 29th, 2026

ग्रेटर नोएडा: ग्रेनो प्राधिकरण करीब आठ करोड़ रुपये करेगा खर्च

130 मीटर रोटरी से मिगसन तक 60 मीटर सड़क का चौड़ीकरण होगा। इस पर करीब आठ करोड़ रुपये की लागत आएगी। इससे ईटा-2 के अलावा ग्रेटर नोएडा के दूसरे इलाकों से आनेजाने वालों को फायदा होगा।ग्रेनो प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक फ्रेट कारीडोर के लिए तैयार हो रहे न्यू दादरी रेलवे स्टेशन के बनने के बाद इस सड़क पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ेगा। इसके अलावा नोएडा एयरपोर्ट जाने के लिए भी वाहनों की आवाजाही बढ़ेगी। ऐसे में सड़क के चौड़ीकरण की आवश्यकता है। इसके लिए 130 मीटर रोटरी से मिगसन रोटरी के बीच सड़क को चौड़ा किया जाना है। कुछ हिस्से में सड़क का काम अधूरा भी है। इसे भी प्राधिकरण बनवाएगा। संभावना जताई गई है कि अगले महीने से यहां काम शुरू हो जाए। सड़क बनाने वाली कंपनी ही अगले तीन साल तक टूटफूट की जिम्मेदारी उठाएगी।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )