मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे को डाक कांवड़ियों के कारण गाजियाबाद की ओर से बंद कर दिया गया जिससे दिल्ली से लौटने वालों को परेशानी हुई। यातायात को हापुड़ की ओर मोड़ने से एनएच-9 पर जाम लग गया। एक्सप्रेसवे को विभाजित कर कांवड़ियों और वाहनों के लिए अलग मार्ग बनाए गए। गाजियाबाद पुलिस ने बिना सूचना दिए यातायात बदला जिससे लोगों को असुविधा हुई।
डाक कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को गाजियाबाद की तरफ से रोक दिया गया। उसकी सूचना भी नहीं दी गई, जबकि मेरठ की तरफ से दिल्ली जाने वालों के लिए एक्सप्रेसवे पर वाहनों को संचालन जारी रहा।
इसी के चलते दिल्ली गए लोगों को लौटने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। सभी यातायात को गाजियाबाद से हापुड़ की तरफ मोड दिया गया। उसी वजह से एनएच-9 पर जाम की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ा।
मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर मेरठ से दिल्ली जाने वाली साइड में डिवाइडर रखकर दो भागों में बांट दिया गया है। एक साइड के आधे हिस्से में मेरठ से दिल्ली जाने वाले कांवड़िये और आधे हिस्से में दिल्ली जाने वाले वाहनों को चलाया गया।रात के समय दिल्ली जाने वाले डाक कावंड़ियों की संख्या काफी बढ़ गई है, जबकि यातायात काफी कम हो गया। दिल्ली से मेरठ आने वाली साइड को गाजियाबाद से बंद कर दिया गया। दिल्ली से मेरठ आने वाले वाहनों को गाजियाबाद से हापुड़ निकाला गया