मानसून के चलते दिल्ली-NCR में बुधवार सुबह ही मौसम ने अचानक से करवट ली. आसमान में सुबह साढ़े 8 बजे तेज बारिश शुरू हो गई है. IMD ने अगले कुछ घंटों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. इसके मुताबिक, दिल्ली-NCR में अगले कुछ घंटों तक इसी तरह तेज बारिश रहेगी. इससे स्कूल और दफ्तर जाने वालों को परेशानी हो सकती है.दिल्ली में सड़कों पर जलभराव देखने को मिल रहा है. इससे कई जगह ट्रैफिक जाम भी लग रहा है. गाड़ियों की रफ्तार तेज बारिश के कारण कम हो गई है. मौसम विभाग ने दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के कई राज्यों में आज और अगले 23 घंटों के लिए भारी बारिश, तेज आंधी जैसे हालात की चेतावनी दी है. IMD के अनुसार, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज बारिश हो सकती है. साथ ही दक्षिण भारत, पूर्वोत्तर, महाराष्ट्र और गुजरात के लिए भी तेज मौसमी गतिविधियों का अलर्ट जारी किया गया है.