“कारगिल विजय दिवस हमारे राष्ट्र गौरव और सेना के शौर्य का प्रतीक है। भाजपा कार्यकर्ताओं का यह दायित्व है कि शहीदों के सम्मान में आयोजित प्रत्येक कार्यक्रम गरिमा के अनुरूप हो। हमें यह सुनिश्चित करना है कि युवा पीढ़ी को वीरों के बलिदान से प्रेरणा प्राप्त हो।”बैठक में सभी मंडल अध्यक्ष, मोर्चों के जिला अध्यक्ष, एवं जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे और सभी ने अपनी जिम्मेदारियों को लेकर तत्परता व्यक्त की। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता व संगठन पूर्ण रूप से समर्पित हैं।
नोएडा: कारगिल विजय दिवस पर श्रद्धांजलि, सम्मान एवं विजय जुलूस की भव्य तैयारी , शहीदों के सम्मान में भाजपा की पहल
