• Thu. Jan 29th, 2026

आधार कार्ड की जांच अब मोबाइल एप से

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के सीईओ भुवनेश कुमार ने कहा कि आधार क्यूआर स्कैनर एप से असली आधार कार्ड की पहचान हो सकेगी डुप्लीकेट आधार बेकार है। आधार से सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। उत्तर प्रदेश में निवेश के अवसरों पर यूपी चैंपियन स्टेट समिट में चर्चा हुई जिसमें चिकित्सा क्षेत्र में निवेश की रुचि दिखाई गई। वक्ताओं ने प्रदेश की प्रगति और अर्थव्यवस्था की सराहना की।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के सीईओ भुवनेश कुमार ने कहा कि आधार क्यूआर स्कैनर एप्लीकेशन (एप) के जरिये असली आधार कार्ड की पहचान आसानी से की जा सकती है। उन्होंने कहा कि डुप्लीकेट आधार कार्ड भले ही बना लिया जाए, लेकिन वह आधार कार्ड क्यूआर कोड के बिना बेकार है।

आधार के जरिये नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। एक सेकेंड में ओटीपी से सही व्यक्ति की पहचान हो जाती है। आधार कार्ड के लिए रोजाना 75 हजार से ज्यादा आवेदन आ रहे हैं।

मोबाइल एप के जरिये अब हो सकेगी आधार कार्ड की जांच’

शुक्रवार को ताज होटल में इन्वेस्ट यूपी के सहयोग से इंडियन इन्वेस्टर्स फेडरेशन द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश चैंपियन स्टेट समिट में भुवनेश कुमार ने आधार कार्ड में हो रहे फर्जीवाड़ा को रोकने के तरीकों की भी जानकारी दी। डेरी विभाग के प्रमुख सचिव अमित घोष ने कहा कि निवेश के लिए उत्तर प्रदेश बड़ा स्थल बन रहा है। वहीं एडवांस्ड लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड ने प्रदेश में चिकित्सा के क्षेत्र में निवेश में रुचि दिखाई है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )