घुटनों में दर्द को लेकर कार्यशाला का आयोजन अनुभवी डॉक्टरों ने साझा किया अनुभव नोएडा। घुटनों में होने वाले दर्द के निवारण और उसके कारण को लेकर संगोष्ठी एवं वर्कशॉप का आयोजन शुक्रवार को फर्स्ट वन रिहैब सेंटर सेक्टर-70 में किया गया, जिसमें डॉ. सुष्मिता भाटी, डॉ. दीक्षा श्रीवास्तव और डॉ. महिपाल सिंह ने घुटनों के दर्द के कारणों, निदान और नई उपचार तकनीकों पर प्रकाश डाला। डॉ. महिपाल सिंह ने अपने 15 वर्षों के अनुभव के आधार पर बताया कि अब घुटनों के दर्द की वजहों में वर्क रिलेटेड प्रॉब्लम्स और गलत पोस्चर जैसे कारण तेजी से बढ़े हैं, जो पहले केवल 45-50 की उम्र में दिखते थे, अब 18 साल की उम्र से ही शुरू हो गए हैं। ऐसे मामलों में 80% तक राहत फिजियोथेरेपी और ऑक्यूपेशनल थेरेपी से संभव है। इस वर्कशॉप में एमिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फिजियोथेरेपी के छात्र और कई प्रोफेशनल्स ने भाग लिया इस दौरान डॉ. भावना आनंद और सुरभि जैन कृष्णा यादव स्पीच थेरापिस्ट विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस सेमिनार का संचालन पियूष कंडपाल और दिव्या कार्की द्वारा किया गया।