नोएडा, तेज़ रफ्तार ज़िन्दगी में जब लोग अपनी सेहत के प्रति लापरवाह होते जा रहे हैं, ऐसे समय में महर्षि यूनिवर्सिटी नोएडा ने एक सराहनीय पहल करते हुए ‘थोड़ा सा ख्याल आपका’ अभियान की शुरुआत की है। इस पहल के तहत विश्वविद्यालय परिसर में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया है, जिसका उद्घाटन 1 अगस्त 2025 को शाम 4 बजे, गेट नंबर 4, महर्षि यूनिवर्सिटी, नोएडा परिसर में हुआ।
स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और स्थानीय समुदाय को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। शिविर में मुख्य रूप से रक्त समूह की जांच, ब्लड प्रेशर की जांच समेत अन्य सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किए जाएंगे, ये शिविर हफ्ते के हर सोमवार और शुक्रवार को लगेगा।
महर्षि यूनिवर्सिटी नोएडा कैंपस की डीन अकादमिक डॉ तृप्ति अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा, “हमारा मानना है कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की शुरुआत स्वास्थ्य से होती है। यह शिविर उसी दिशा में एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण कदम है।” उन्होंने बताया कि कभी-कभी एक साधारण सी स्वास्थ्य जांच समय पर हो जाने से बड़ी समस्या से बचा जा सकता है।
इस शिविर का उद्धाटन विश्वविद्यालय के डायरेक्टर जनरल ओ पी शर्मा ने किया। इस मौके पर प्रमुख वित्त अधिकारी वरुण श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी समेत सभी विभागों के डीन, डिप्टी डीन, फैकल्टी और स्टूडेंट वॉलेंटियर मौजूद रहे ।