Report By ICN Network : ग्रेटर नोएडा की सदर तहसील में शुक्रवार को करप्शन इंडिया संगठन ने जमकर हंगामा किया। संगठन के सदस्यों ने तहसील के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि तहसील में कोई भी सरकारी काम चाहे वह वारिसान का मामला हो, दाखिल खारिज, कूरेबंदी, भूमि की पैमाइश या मुआवजे से जुड़ी फाइल बिना रिश्वत दिए आगे नहीं बढ़ाई जाती। संगठन ने आरोप लगाया कि किसान और आम नागरिक महीनों से दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अधिकारी हर काम के बदले पैसे की मांग करते हैं।
इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में किसान भी शामिल हुए, जिन्होंने अपनी पीड़ा को खुलकर सामने रखा। पीड़ित किसानों ने बताया कि मुआवजे की फाइलें जानबूझकर लंबित रखी जाती हैं ताकि घूस देने के लिए उन्हें मजबूर किया जा सके। वहीं, कुछ किसानों ने आरोप लगाया कि अधिकारी सीधे तौर पर भुगतान की मांग करते हैं, और पैसे न देने पर काम रोक दिया जाता है। संगठन ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश की और स्थिति को नियंत्रण में रखा। वहीं, प्रशासन ने इस मामले में जांच कराने की बात कही है। करप्शन इंडिया संगठन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह ऐसे भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगा और जरूरत पड़ी तो जिले भर में विरोध-प्रदर्शन की श्रृंखला चलाई जाएगी। फिलहाल, पूरे प्रकरण से सदर तहसील की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं, और प्रशासनिक जवाबदेही की मांग जोर पकड़ रही है।