Report By ICN Network
UP News: लाइनमैन ने काटी बिजली, फिर जोड़ने के लिए मांगे दो हजार, शिकायत सुन ऊर्जा मंत्री नाराज, लिया कड़ा एक्शन.उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने अचानक लखनऊ के हुसैनगंज में पावर कॉर्पोरेशन के 1912 हेल्पलाइन कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक उपभोक्ता की फोन कॉल ने बिजली विभाग के सिस्टम की पोल खोल दी।
बहराइच जिले के कैसरबाग, गड़रियापुरवा के एक उपभोक्ता ने शिकायत की कि उसका घर रंजीतपुर उपकेंद्र के अंतर्गत आता है। उसने बताया कि लाइनमैन ने बिना किसी वजह के उसके घर की बिजली काट दी और दोबारा जोड़ने के लिए दो हजार रुपये की मांग की। यह सुनते ही मंत्री का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने तुरंत मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल को फोन कर मामले की गहन जांच और त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए।
कुछ ही घंटों में जांच पूरी हो गई। दोषी संविदा लाइनमैन नेपाली बाबू को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। एमडी ने बताया कि लाइनमैन ने जानबूझकर उपभोक्ता को परेशान करने के मकसद से बिजली काटी थी।
एमडी से सवाल: क्या कभी 1912 की शिकायतें देखीं?
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने एमडी रिया केजरीवाल से पूछा कि जब 1912 की शिकायतें ऑटोमैटिक सॉफ्टवेयर के जरिए एमडी से लेकर अधिशासी अभियंता तक पहुंचती हैं, तो क्या आपने कभी खुद इन शिकायतों को देखा या सुना है? मंत्री ने दो टूक कहा कि सिस्टम में तकनीक तो मौजूद है, लेकिन अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही नदारद है।
*विधानसभा उपकेंद्र का दौरा, ट्रिपिंग पर पूछा सवाल
1912 कंट्रोल रूम से निकलने के बाद मंत्री विधानसभा उपकेंद्र पहुंचे। वहां उन्होंने जूनियर इंजीनियर (जेई) उज्ज्वल झा से सवाल किया, “आज कितनी बार ट्रिपिंग हुई?” जेई ने जवाब दिया कि एक बार भी ट्रिपिंग नहीं हुई। यह सुनकर मंत्री बिना कुछ बोले वापस लौट गए, लेकिन उनके चेहरे पर नाराजगी साफ दिख रही थी।