• Mon. Aug 4th, 2025

नोएडा से सीधे जुड़ेगा यमुना एक्सप्रेसवे

नोएडा से यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारी तेज़ हो गई है। सांसद डॉ. महेश शर्मा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करके एनओसी जल्द जारी करवाने का आग्रह किया है। सिंचाई विभाग से एनओसी न मिलने के कारण परियोजना अटकी हुई है। एलिवेटेड रोड बनने से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यातायात का दबाव कम होगा।

नोएडा से सीधे यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए यमुना पुश्ता पर एलिवेटेड रोड बनाने के लिए तैयारी तेज हो गई है। गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर इस पर चर्चा की है।

नोएडा से यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए यमुना पुश्ता पर बनने वाले एलिवेटेड रोड के निर्माण में सिंचाई विभाग की एनओसी रुकावट बनी हुई है। इसे जारी कराने के लिए सांसद डॉ. महेश शर्मा ने एक बार फिर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से मुलाकात की।

नोएडा एयरपोर्ट शुरू होने से बढ़ेगा ट्रैफिक का दबाव

इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पत्र लिखा है। सांसद ने मांग की है कि इस सड़क के निर्माण की जल्द जरूरत है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन शुरू होते ही यातायात का दबाव काफी बढ़ जाएगा। इस सड़क के न बनने से शहर में जाम की समस्या गंभीर हो जाएगी।

एक महीने पहले भी केंद्रीय मंत्री के समक्ष इस मांग को उठा चुके हैं। एक बार फिर केंद्रीय मंत्री से मिल एलिवेटेड रोड के निर्माण के संबंध में प्रस्ताव सौंपा है। उन्होंने कहा है कि इस एलिवेटेड रोड के निर्माण में बड़ी बाधा सिंचाई विभाग से मिलने वाली एनओसी है, जो अब तक नहीं मिल सकी है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *