ग्रेनो वेस्ट स्थित रॉयल गैलेक्सी सोसाइटी में सोमवार को टॉवर बी में टैंक की सफाई की गई। निवासियों का आरोप है कि टैंक की सफाई अच्छे तरीके से नहीं की गई जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है और घरों में अभी भी गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। निवासियों ने हाल ही में आरोप लगाएं थे कि टैकों की सफाई नहीं होने के कारण गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। उसके बाद सोसाइटी में पानी के टैकों की सफाई शुरु हुई थी। निवासी मंयक गुप्ता ने बताया कि जुलाई के अंतिम सप्ताह में सी टावर के टैंक की सफाई कराई गई थी। सोमवार को बी टॉवर की सफाई हुई है। बावजूद इसके गंदे पानी की हो रही है जिससे लोग बीमार हो रहे हैं। छह अगस्त को टॉवर ए के टैंक की सफाई होगी। निवासियों ने उसे सही तरीके से कराने की मांग की है