थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव में रहने वाली एक 14 वर्षीय छात्रा ने रविवार की रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में उसकी मां द्वारा भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। छात्रा एक निजी स्कूलों में पढ़ती थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि सोशल मीडिया पर एक ट्वीट हुआ है, जिसमें यह बताया गया है कि जिस स्कूल में छात्रा पढ़ती थी, उसी स्कूल में पढ़ने वाली एक अन्य छात्र ने एक हफ्ते पूर्व आत्महत्या किया था।
थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बरौला गांव के हिंडन विहार में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी कहकशा ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर रविवार की रात को पंखे से फंदा लगा लिया। उसकी मां ने उसे फंदे से लटके हुए देखा तो उसने शोर मचाया तथा आसपास के लोगों की सहायता से उसे फंदे से उतार कर नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर सोमवार को उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतका सेक्टर 50 स्थित एक निजी स्कूलों में पढ़ती थी। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने आत्महत्या क्यों किया है। बताया जाता है कि एक हफ्ते पूर्व भी इसी स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा ने आत्महत्या किया था। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।