केंद्र सरकार दिवाली से पहले कर्मचारियों और पेंशनर्स को 3% महंगाई भत्ता (DA) बढ़ोतरी का तोहफा दे सकती है. इससे DA 55% से 58% हो जाएगा. CPI-IW आंकड़ों के आधार पर अनुमान है कि ₹40,000 मूल वेतन पर DA ₹22,000 से बढ़कर ₹23,200 होगा. घोषणा अक्टूबर-नवंबर में हो सकती है, जिससे सैलरी और पेंशन में राहत मिलेगी.
दिवाली से पहले केंद्र सरकार अपने लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दे सकती है. जुलाई-दिसंबर 2025 की अवधि के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance – DA) में 3 फीसदी तक की संभावित बढ़ोतरी की खबरें सामने आ रही हैं. अभी फिलहाल DA 55 फीसदी है और अगर प्रस्तावित वृद्धि होती है, तो यह बढ़कर 58 फीसदी हो सकता है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बार सरकार की ओर से अधिक बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि पिछली बार जनवरी 2025 में केवल 2% की बढ़ोतरी की गई थी, जिससे कर्मचारियों में नाराज़गी देखने को मिली थी.
CPI-IW आंकड़ों से स्पष्ट हुआ बढ़ोतरी का संकेत
महंगाई भत्ते में बदलाव का आधार बनता है औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW). हाल ही में श्रम ब्यूरो ने जून 2025 का CPI-IW आंकड़ा जारी किया, जो 1 अंक बढ़कर 145 पर पहुंच गया है. इसके साथ ही जुलाई 2024 से जून 2025 तक के 12 महीनों का औसत इंडेक्स 143.6 रहा है.