मेरठ के ऊर्जा भवन सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को मेरठ मंडल के जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। इसमें जिले के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने प्रमुख समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने सभी विषयों को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देशित करने का आश्वासन दिया।
सांसद ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को विस्तार से प्रस्तुत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के प्रशासनिक मार्गदर्शन से प्रदेश में कानून व्यवस्था में गुणात्मक सुधार हुआ है जिससे सामान्य नागरिकों एवं उद्योग-व्यापार जगत को सुरक्षा की भावना प्राप्त हुई है। नवंबर में प्रस्तावित नोएडा एयरपोर्ट संचालन के बाद क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है। ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री को कुछ बिंदुओं पर जानकारी दी और जाम से निजात दिलाने के कार्यों को जल्द पूरा कराने के लिए विशेष निर्देश देने की अपील की। वर्तमान में महामाया फ्लाईओवर तक निरंतर ट्रैफिक जाम की स्थिति रहती है जो भविष्य में और विकराल हो सकती है। यदि यात्रियों को अधिक समय लगेगा तो वे दिल्ली एयरपोर्ट का विकल्प चुन सकते हैं। ऐसे में इस सड़क को चौड़ा करने की जरूरत है। वहीं, पहले से बन चुके दो फुटओवर ब्रिज के उपयोग की भी सलाह दी
इसके अलावा सीएम को अवगत कराया गया कि चिल्ला रेगुलेटर से महामाया फ्लाईओवर तक एलिवेटेड रोड निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है जिसे शीघ्र पूरा किया जाए। कालिंदी कुंज से परी चौक (जीरो प्वाइंट) तक पुश्ता पर एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए एनएचएआई की ओर से परियोजना को शुरू किया जाए।