• Fri. Aug 8th, 2025

उत्तर प्रदेश में पहली बार प्रो वॉलीबॉल लीग का आयोजन

शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में शुरू होगी प्रो वॉलीबॉल लीग

देशभर के वॉलीबॉल खिलाड़ी दिखाएंगे अपना हुनर

ग्रेटर नोएडा । उत्तर प्रदेश में पहली बार प्रो वॉलीबॉल लीग का आयोजन होने जा रहा है, प्रो वॉलीबॉल लीग का आयोजन गुरुवार से ग्रेटर नोएडा स्थित शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में किया जाएगा, लीग को लेकर खेल परिसर में आयोजकों द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया,जिसमें 15 दिवसीय लीग को लेकर जानकारी दी गयी। आदि योगी फाउंडेशन के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश प्रो वालीबॉल लीग के फाउंडर कुलवंत बालियान ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 अगस्त से ग्रेटर नोएडा स्थित शहीद पथिक सिंह खेल परिसर में पहली बार प्रो वॉलीबॉल लीग का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश भर के वॉलीबॉल खिलाड़ी अपना प्रदर्शन दिखाएंगे. इस लीग के जरिए सभी वॉलीबॉल खिलाड़ियों को एक शानदार मंच मिलेगा जिससे वह अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।

प्रो वालीबॉल लीग में 8 टीम में लेंगी हिस्सा

वॉलीबॉल लीग के सीईओ विश्वास बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 अगस्त से शुरू होने वाली इस उत्तर प्रदेश प्रो वालीबॉल लीग में कुल 8 टीम में हिस्सा लेंगी। जिनमें लखनऊ टाइगर्स,गोरखपुर जॉइंट्स,नोएडा थंडर्स,मथुरा योद्धाज, अयोध्या सुपरकिंग्स, मुरादाबाद बुल्स,काशी वॉरियर्स और मुजफ्फरनगर लायंस होंगी। सभी टीमों में उत्तर प्रदेश समेत देश भर के अलग-अलग राज्यों के वॉलीबाल खिलाड़ी हिस्सा लेंगे,हर टीम में कई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले वॉलीबॉल खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे।

शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में होगी प्रो वॉलीबॉल लीग

कुलवंत बालियान ने जानकारी देते हुए बताया कि वॉलीबाल लीग के सभी लीग के मैच नोएडा के ग्रेटर नोएडा स्थित शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में आयोजित किए जाएंगे। प्रतिदिन दो मैच आयोजित किए जाएंगे, जो दोपहर 3.30 बजे से 6.30 बजे के बीच आयोजित होंगे। लीग की विजेता टीम को 21 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। शुरुआत के दस दिन लीग मैच होंगे वहीँ अंतिम पाँच दिन नॉकआउट मैच होंगे।

7 अगस्त से शुरू होने वाली इस प्रो वालीबॉल लीग का कई स्पोर्ट्स चैनलों में पुरे विश्व में लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *