ऑपरेशन तलाश में सूरजपुर पुलिस को बड़ी सफलताNoida News: ऑपरेशन तलाश में सूरजपुर पुलिस को बड़ी सफलता, साइबर अपराधी गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार: पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर के निर्देश पर चलाए गए ऑपरेशन तलाश के तहत थाना सूरजपुर पुलिस ने साइबर अपराधियों को बैंक अकाउंट, डेबिट कार्ड और प्री-एक्टिवेटेड सिम उपलब्ध कराने वाले अंतरराज्यीय गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 5 मोबाइल फोन, 8 सिम कार्ड, 7 डेबिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और चेकबुक बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान चरनप्रीत सिंह, रणवीर सिंह, जगमोहन धाकड़, नवीन और आदित्य शर्मा के रूप में की है। सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि ये सभी एक संगठित साइबर गैंग का हिस्सा हैं, जो फर्जी गेमिंग ट्रेड्स और ऐप्स के जरिए ‘डिजिटल अरेस्ट’ की आड़ में भारतीय नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करता है। यह गैंग पीड़ितों से ठगी की रकम को बैंक खातों में ट्रांसफर करता है।
डीसीपी के अनुसार, ये आरोपी बैंक खाताधारकों को 1% कमीशन का लालच देकर उनके खातों की पूरी जानकारी हासिल करते हैं और रजिस्टर्ड सिम कार्ड का रिमोट एक्सेस ऐप के जरिए साइबर अपराधियों को उपलब्ध कराते हैं। प्रति खाता 15,000 रुपये कमाने वाले यह अपराधी ठगी की रकम को कई अन्य खातों या क्रिप्टोकरेंसी के जरिए ट्रांसफर करते हैं और फिर आपस में बांट लेते हैं।
पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर इन पांचों आरोपियों को थाना सूरजपुर क्षेत्र के घण्टा गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि ऑपरेशन तलाश के तहत इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी ताकि साइबर अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।