रक्षाबंधन के मौके पर पुलिस बहनों की सुरक्षा के लिए अलर्ट है। अतिरिक्त सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। पुलिस कमिश्नर ने सभी अधिकारियों व थानों को सजग रहने के लिए कहा है। खासकर सेक्टर-63, सेक्टर-52, सेक्टर-18, बॉटेनिकल गार्डेन मेट्रो स्टेशन से लेकर सेक्टर-15 व सेक्टर-16 के बाहर यात्रियों की भीड़ रहेगी। इन स्थानों पर पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। मोरना बस अड्डे पर भी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। यहां से एनसीआर के आसपास के शहरों व ग्रामीण इलाके में महिलाएं अपने भाइयों को राखी बांधने जाएंगी। इन स्थानों पर पुलिस की टीम सादे वर्दी में भी तैनात रहेगी और बदमाशों पर नजर रखेगी। नोएडा के डीसीपी यमुना प्रसाद का कहना है कि रक्षा बंधन को लेकर पुलिस अलर्ट है।