• Sat. Aug 9th, 2025

Raksha Bandhan 2025: बॉलीवुड में रक्षाबंधन की धूम, अक्षय कुमार से सारा अली खान तक ने यूं मनाई राखी

बॉलीवुड में रक्षाबंधन की धूमबॉलीवुड में रक्षाबंधन की धूम
Raksha Bandhan 2025: बॉलीवुड में रक्षाबंधन की धूम, अक्षय कुमार से सारा अली खान तक ने यूं मनाई राखीआज यानी 9 अगस्त को भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन मनाया जा रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने भाई-बहनों को राखी बांधकर इस त्योहार को सेलिब्रेट कर रहे हैं. कंगना रनौत, रकुल प्रीत सिंह, पलक तिवारी समेत कई बॉलीवुड सितारों ने अपने राखी सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

सारा अली खान

सारा अली खान ने भाई इब्राहिम अली खान को राखी बांधी है. इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर रक्षाबंधन की तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो सारा पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं. साथ ही कैप्शन में एक्टर ने लिखा- ‘प्यारी बहन सारा अली खान, मैं वादा करता हूं कि इस जिंदगी में हमेशा तुम्हारा ख्याल रखूंगा, हमेशा तुम्हारे साथ खड़ा रहूंगा, हमेशा तुम्हारा साथ दूंगा.’

इब्राहिम ने आगे लिखा– ‘मैं वादा करता हूं कि मैं तुम्हें प्यार, ताकत और वो सब कुछ दूंगा जो मैं दे सकती हूं, भले ही मैं न दे सकूं. हमेशा-हमेशा के लिए तुम्हारा छोटा भाई जान. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. हैप्पी राखी. #strongertogether.’

सारा ने इब्राहिम को बताया ‘बेस्ट भाई’

वहीं सारा ने इस पोस्ट को इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर लिखा- ‘दुनिया के बेस्ट भाई, तुम पहले से ही कई मायनों में मेरी ताकत हो जितना तुम जानते भी नहीं.’

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने बहन अलका के साथ रक्षाबंधन की फोटो शेयर की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘आंखें बंद हैं, तो मां दिख रही है.और आंखें खोल कर तेरी मुस्कान. लव यू अलका. हैप्पी राखी.’

पलक तिवारी

पलक तिवारी ने इंस्टाग्राम पर रक्षाबंधन की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इनमें वो अपने छोटे भाई को राखी बांधती नजर आ रही हैं. कुछ फोटोज में वो अपने भाई के साथ फंकी पोज देती भी दिख रही हैं. पोस्ट के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है- ‘मेरे एंजल को राखी की शुभकामनाएं. दीदी हमेशा तुम्हारी रक्षा करेंगी.’

रकुल प्रीत सिंह

रकुल प्रीत सिंह ने भी अपने भाई अमन प्रीत सिंह को राखी बांधते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. ऑरेंज कलर का सूट और गोल्डन ईयररिंग्स पहने एक्ट्रेस काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. फोटोज के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है- ‘भाई-बहन का बंधन जो हमेशा बना रहता है. हम दोनों अब और हमेशा एक-दूसरे की रक्षा करते हैं. मेरे पागल भाई को हैप्पी रक्षाबंधन. आई लव यू.’

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *