• Thu. Jan 29th, 2026

नोएडा: सेक्टर 62 विद्युत उपकेंद्र में बनेगा कंट्रोल रूम

निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए अब ऑनलाइन निगरानी होगी। इसके लिए बिजली के ढांचे को ऑनलाइन किया जाएगा। इससे सप्लाई पर ऑनलाइन निगरानी रखी जा सकेगी। अगर बिजली लाइन में कहीं कोई फॉल्ट भी हो जाएगा तो ऑनलाइन लाइन के फॉल्ट का पता लग जाएगा, जिससे आसानी से दुरुस्त भी किया जा सकेगा।

इसका पूरा कंट्रोल रूम सेक्टर-62 बिजली उपकेंद्र में बनाया जाएगा।

विद्युत निगम की स्काडा योजना के तहत 650 करोड़ की लागत से मैन कंट्रोल सेंटर (एमसीसी) बनाया जाएगा। इसका टेंडर हो चुका है। कंट्रोल सेंटर को बनाने के लिए जिले के अभियंताओं के लिए निजी एजेंसी की बैठक भी हो चुकी हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस कंट्रोल रूम को बनाने में करीब दो वर्ष का समय लग जाएगा। इसमें बिजली की हाइटेंशन लाइनों को एलईडी स्क्रीन पर ऑनलाइन देखा जा सकेगा। इसमें पूरे जिले का नक्शा होगा। इसमें 11 हजार केवीए और 33 हजार केवीए की लाइन दर्शाई जाएगी। इसके साथ ही बिजली उपकेंद्र भी दर्शाए गए है। इसमें एक बिजली उपकेंद्र से दूसरे बिजली उपकेंद्र तक लाइन कंट्रोल रूम में एलईडी स्क्रीन पर दर्शाई जाएगी। इसके साथ हाइटेंशन लाइन की सप्लाई चालू होने पर दर्शाई गई दोनों लाइनों की लाइट जल जाएगी। इसके साथ ही अगर कोई लाइन बीच में बंद होगी तो उसको भी स्क्रीन पर आसानी से देखा जा सकेगा।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )