“अपने आराध्य को सम्मान, मंदिरों की गरिमा का संकल्प – नेकी का डब्बा फाउंडेशन का मूर्ति विसर्जन – पर्यावरण संरक्षण अभियान”ग्रेटर नोएडा वेस्ट, 11 अगस्त 2025 –नेकी का डब्बा फाउंडेशन ने आज सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मूर्ति विसर्जन एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत विभिन्न सोसाइटीज़ में जाकर लावारिस और पुरानी मूर्तियों को सम्मानपूर्वक एकत्रित किया।अभियान के अंतर्गत समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू, JM फ्लोरेंस, हैबिटेक पंचतत्व, रॉयल नेस्ट, गैलेक्सी वेगा, ड्रीम वैली, हिमालय प्राइड, ग्रीन आर्च, SKS ग्रीन आर्क सहित अन्य सोसाइटीज़ में पेड़ो के नीचे, मंदिरों के पास रखे लावारिस मूर्तियों को कचरा बनने से बचाया गया।नेकी का डब्बा फाउंडेशन के संस्थापक गिरीश चंद्र शुक्ला ने कहा
“हमारी यह पहल 26 जनवरी 2025 से लगातार चल रही है। हर तीन महीने में मूर्तियों को सम्मानपूर्वक एकत्रित कर, पंडित जी के मंत्रोच्चार के साथ पर्यावरण-अनुकूल कृत्रिम तालाब में विसर्जित किया जाता है। इससे धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनी रहती है और पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है।”आज के कार्यक्रम में कमल किशोर, अभिषेक शुक्ला, पूजा ठेनुआ, ए.के. श्रीवास्तव, नवीन त्रिवेदी एवं अन्य वोलेंटियर्स का विशेष योगदान रहा।