हर घर तिरंगा रैली के तहत बौना गांव में हुआ तिरंगा वितरण
अलीगढ़, मंगलायतन विश्वविद्यालय एनएसएस यूनिट 5 ने बेसवा कस्बे के बौना गांव में घर-घर जाकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का वितरण किया।एनएसएस 5 के कार्यक्रम अधिकारी राम गोपाल सिंह ने बताया कि एनएसएस और एनसीसी के 100 से ज्यादा विद्यार्थियों ने उत्साह और उमंग के साथ तिरंगा वितरण कार्यक्रम में भाग लिया और लोगों को राष्ट्रीय ध्वज वितरण करते हुए कई घरों में जाकर झंडा लगाया।
इस अवसर पर एनएसएस की समन्वयक डा. पूनम रानी के राष्ट्रीय ध्वज के महत्त्व और अगस्त माह के भारत की राष्ट्रीयता अहम महीना बताते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा फहराकर कर हम स्वतंत्रता आंदोलन के अमर बलिदानियों का स्मरण करते हैं।
मंगलायतन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ब्रिगेडियर समरवीर सिंह और मुख्य परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने हर घर तिरंगा रैली में भाग ले रहे विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।