Report By : ICN Network
गौतमबुद्ध नगर से भाजपा 2027 विधानसभा चुनाव का शंखनाद करने जा रही है। बुधवार को पार्टी के प्रदेश महामंत्री धर्मपाल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 19 जिलों के जिलाध्यक्षों और जिला प्रभारियों के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन करेंगे। बैठक का आयोजन ग्रेटर नोएडा के रेड कॉर्पेट होटल में होगा, जिसके लिए जिला संगठन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
मंगलवार को जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने तिलपता स्थित जिला कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। पार्टी का लक्ष्य है कि आगामी चुनाव में तीसरी बार प्रदेश की सत्ता पर काबिज हो, जबकि विपक्षी दल भी सत्ता वापसी के लिए आक्रामक रणनीति अपनाएंगे।
योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 2027 में समाप्त होने से पहले भाजपा संगठन ने तैयारी का आगाज़ किया है। गौतमबुद्ध नगर को इस शुरुआत के लिए इसलिए चुना गया है क्योंकि यह प्रदेश के विकास मॉडल का प्रतीक माना जाता है। पश्चिमी क्षेत्र की 19 जिलों की बैठक के जरिए भाजपा यहां से विकास का संदेश पूरे इलाके में फैलाने की योजना बना रही है।