Report By : ICN Network
दिल्ली में आम जनता की सुविधा के लिए एमसीडी द्वारा कई सड़कों की एक लेन पर बनाई गई पार्किंग अब मुसीबत का कारण बन गई है। दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर, ग्रीन पार्क, गुरु रविदास मार्ग, गोविंदपुरी, अरविंदो मार्ग और भीष्म पितामह मार्ग जैसी जगहों पर यह समस्या सबसे अधिक देखी जा रही है। स्थिति यह है कि जब तयशुदा पार्किंग लेन भर जाती है, तो पार्किंग कर्मचारी लालच में आकर सड़क की दूसरी लेन में भी वाहन खड़ा कराते हैं और इसके लिए पार्किंग शुल्क भी वसूलते हैं। नतीजा यह है कि तीन-चार लेन वाली सड़कों पर सिर्फ एक या दो लेन यातायात के लिए बचती हैं और दिनभर लंबा जाम लगा रहता है।
ग्रीन पार्क मेट्रो स्टेशन के पास युसुफ सराय से लेकर हौज खास तक का नजारा इसका उदाहरण है, जहां चार लेन की सड़क में दो लेन पार्किंग से घिर चुकी हैं और सुबह से शाम तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी रहती है। अरविंदो मार्ग और भीष्म पितामह मार्ग पर भी हालात कमोबेश यही हैं।
गुरु रविदास मार्ग पर तो हाल और बिगड़ गए हैं। यहां एक किलोमीटर लंबे हिस्से में सड़क के दोनों ओर पार्किंग बनी है, जबकि उसके सामने रेहड़ी-पटरी वालों का अतिक्रमण फैला हुआ है। इससे दोपहर और शाम को जाम असहनीय हो जाता है। एमसीडी कभी-कभार कार्रवाई करती है, लेकिन कुछ दिनों में हालात फिर वैसे ही हो जाते हैं।
सबसे बड़ी बात यह है कि अवैध पार्किंग और अतिक्रमण से होने वाली परेशानी पर यातायात पुलिस भी चुप्पी साधे बैठी है। दिनभर गाड़ियां नो पार्किंग में खड़ी रहती हैं, लेकिन सख्त कार्रवाई देखने को नहीं मिलती। पुलिस का दावा है कि चालान और वाहन जब्त किए जाते हैं, मगर जमीन पर तस्वीर कुछ और ही कहानी कहती है।